बीकानेर : नए संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा रिकवर हुए मरीज, हर तीसरा रोगी आ रहा पॉजिटिव

By: Ankur Thu, 13 May 2021 09:51:38

बीकानेर : नए संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा रिकवर हुए मरीज, हर तीसरा रोगी आ रहा पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बुधवार को सुबह पांच सौ के पार पहुंच गया। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव केस बढ़कर साढ़े आठ हजार से अधिक हो गए हैं। शहरी क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आने से पीक की उम्मीद लगाये बैठे डॉक्टर्स अब परेशान हो रहे हैं। बुधवार को बीकानेर में 679 पॉजिटिव केस आए हैं जबकि 2345 टेस्ट सेम्पल लिए गए थे। ऐसे में अब हर तीसरा रोगी पॉजिटिव आ रहा है। बीकानेर में एक्टिव की केस भी घटकर 8101 हो गए हैं। बीकानेर में कोरोना के सर्वाधिक पॉजिटिव देने वाले पांच सेंटर है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में कोविड ओपीडी 1 व 2, टीबी चेस्ट विभाग, बीकानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल, गंगाशहर सैटेलाइट हॉस्पिटल, फोर्ट डिस्पेंसरी।

बीकानेर में पिछले दस दिन से सात सौ से आठ सौ के बीच ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। दो बार यह संख्या एक हजार के पार भी पहुंची। अब सात सौ से आठ सौ के बीच आ रहे पॉजिटिव से उम्मीद की जा रही थी कि पीक आ गया है। ऐसे में धीरे धीरे यह संख्या कम होती चली जायेगी। अब यह संख्या कम नहीं होने से स्पष्ट हो गया कि टेस्टिंग संख्या में कमी करके ही आंकड़े कम किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का सर्वे तो बढ़ा है लेकिन टेस्ट कम हुए हैं।

राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना अपना कहर बरसाते हुए हर दिन मौतों का रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते दिन बुधवार की बात करें तो 164 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं और 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। इन आंकड़ों के बाद राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा कुल संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। बुधवार को कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : तीन दिन में संक्रमण दर गिरकर 50% से 20% पर आई, लेकिन मौतें बन रही चिंता का कारण

# नागौर : आसमान छू रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, मिले रिकॉर्ड 505 नए मामले, तीन ने गंवाई जान

# भरतपुर : कहर बनकर टूट रहा कोरोना, 15 हजार को पार कर गया कुल संक्रमितों का आंकड़ा

# राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

# राजस्थान: गांव-गांव में बढ़ते संक्रमण के पीछे कोरोना का UK स्ट्रेन, 6 जून तक प्रदेश में 4 लाख एक्टिव केस का अनुमान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com